युवाओं ने जिलाधिकारी को सौंपे 500 स्वनिर्मित मास्क

कानपुर देहात- कोरोना के संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन के बाद से अपने जेब खर्च और परिजनों की मदद से जिलाधिकारी अकबरपुर और आस पास के क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए कस्बे के युवा मददगार साबित हो रहे हैं युवाओं ने जरूरतमंदो को मास्क उपलब्ध कराने के लिए स्वयं कपड़े से घरों पर बनाए गए 500 मास्क जिलाधिकारी के माध्यम से प्रशासन POCO SHOT ON POE को सौंपे, बीते दिनों प्रदेश सरकार ने आवश्यक कार्य पड़ने पर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है लेकिन क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स में मास्क उपलब्ध नहीं हैं जिलाधिकारी और यदि मिल भी रहे हैं तो उनके दाम कई गुना अधिक वसूले जा रहे हैं इस कारण कई लोग बिना मास्क लगाए ही बाहर निकल रहे हैं इसको देखते हुए अकबरपुर कस्बे के युवाओं ने ऐसे लोगों के लिए स्वयं मास्क बनाने का निर्णय लिया आयुष त्रिवेदी, आकाश दीक्षित, धर्मेन्द्र दुबे और आशीष बाजपेई आदि ने माती स्थित कलेक्ट्रेट पहुंच जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के लिए 500 स्वनिर्मित मास्क जिलाधिकारी को सौंपे आयुष त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं द्वारा लॉक डाउन होने के बाद से लगातार स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन की आय पर भरण पोषण को आश्रित रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन की सामग्री और मास्क उपलब्ध कराया जा रहा हैं अब तक अकबरपुर कस्बे के विभिन्न वाडौं के अलावा क्षेत्र के पातेपुर, नौरंगाबाद, जगजीवनपुर, बुढया, मिलकिया, लालपुर अकबरपुर, कृपालपुर, मड़वाई, नबीपुर आदि ग्रामों के जरूरतमंदों को राशन और मास्क उपलब्ध कराया जा चुका है यह मुहिम लॉक डाउन की स्थिति रहने तक निरंतर जारी रहेगी इसी क्रम में प्रशासन के माध्यम से ऐसे लोगों को उपलब्ध कराने हेतु 500 मास्क जिलाधिकारी को सौंपे गए हैं जिलाधिकारी से यह भी कहा गया है कि यदि कोई जरूरतमंद परिवार प्रशासन के संज्ञान में आता है तो उसकी जानकारी प्राप्त होने पर हमारे द्वारा राशन व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी । इस अवसर पर आयुष त्रिवेदी, आकाश दीक्षित, आशीष बाजपेई, धर्मेन्द्र आदर्श बाजपेई, विशाल पांडेय, आकाश ओमर, हिमाशुप्रजापति, आमत कुमार गुप्ता, आभषक श्रीवास्तव, यश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे