सरकार लॉक डाउन में गरीबों के प्रति असंवेदनशील:खुशबू यादव

समस्तीपुर-- युवा राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश महासचिव सह मुखिया संघ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर खुशबू यादव ने सरकार द्वारा घोषित किए लॉक डाउन पर लोगो को अमल करने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना भारत में तीसरे चरण के मध्य अवस्था में है। इस दौरान यह लोगों को काफी तेज गति से संक्रमित करता हैऔर इसकी संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसलिए मैं आप तमाम लोगों से करबद्ध प्रार्थना करती हूं कि इस विषम परिस्थिति में अपने घरों में ही रह कर धैर्य का परिचय दे। वहीं उन्होंने लॉक डॉउन के दौरान आम लोगो को हो रही परेशानी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने अगर समय रहते हुए लॉक डाउन किया होता तो आज परिस्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। देश के कई हिस्सों से लोगो के कई कई दिनों से भूखे रहने की खबरे आ रही है और व्यापारी कभी भी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रही है। अति आवश्यक कार्य जो सरकार द्वारा निर्देशित है उस सिलसिले में निकलने पर भी पुलिस द्वारा मारपीट किया जा रहा है जो निंदनीय है अगर सरकार से स्थिति नियंत्रित नहीं होती है तो मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।