समाज सेवियों ने गरीबों व असहायों की मदद के लिए बढ़ाये हाथ

भेलसर(अयोध्या)लॉक डाउन में गरीब और असहायों के खाने की समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ साथ समाज सेवा से जु? लोगो ने आगे कदम बाया है ।मंगलवार को समर्पण उत्थान सोसाइटी के श्रवण कुमार गुप्ता पवन कुमार ने 100 जरूरत मंदो को खाद्यान्न एवं सुरक्षा सामग्री वितरण चौकी प्रभारी भेलसर आरसी यादव के साथ किया।अग्रवाल समाज रुदौली की और से 170 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण नगर के काशीपुर,मीरा पुर,नारियापर में किया गया खाद्य सामग्री पहुंचाने में लगे स्वयं सेवक संदीप शुक्ल ने बताया कि अग्रवाल समाज की ओर से प्रतिदिन 150 राहत सामग्री का वितरण अलग अलग मोहल्लों और गांव मे किया जा रहा है।होप फाउंडेशन रुदौली ने नगर के नयागंज,मलिकजादा,कायस्थाना व मखदूमजादा के 200 परिवारों को राहत सामग्री पहुचाई तहसील के जखौली गाव में विधायक राम चन्द्र यादव ने 170 परिवारों को राहत खाद्य सामग्री बाटी उनके साथ एसडीएम विपिन सिंह,प्रधान राम प्रेस यादव आदि मौजूद रहे शहर के पूरे रसूल बक्श निवासी व्यवसाई मो शारिक ने 300 परिवारों को राहत सामग्री पहुचाई व्यवसाई संजय अग्रवाल हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रावक्ता आशीष शर्मा ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस को फोन पर खाद्य सामग्री की जरूरत की काल आने पर खाद्य सामग्री कीउपलब्ध कराई।आशीष शर्मा ने बताया की पुलिस के पास आने वाले काल पर लॉक डाउन शुरू होने के बाद से अब तक 320 परिवारों को राहत सामग्री पहुचाई गई।