समस्तीपुर- प्रखंड के ररियाही पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हैदराबाद में फंसे हुए हैं। संजय शर्मा लॉक डाउन से पूर्व हैदराबाद में ऑटो चला कर गुजारा करने वाले अपने भाई अभय कुमार शर्मा से मिलने गए हुए थे। अचानक लोक डाउन शुरू हो जाने के कारण वहीं फंस कर रह गए हैं। लॉक डाउन के कारण भाई का भी धंधा नहीं चल पा रहा है। फलस्वरूप सभी लोग बुरी तरह मुसीबत में फंस गए हैं। इसी पंचायत के लगभग डेढ़ दर्जन लोग हैदराबाद में मजदूरी का काम किया करते थे।लौक डाउन के कारण सभी लोगों का कामकाज ठप हो जाने से सभी को भुखमरी की नौबत उपस्थित हो गई है। इसी प्रकार पटोरी प्रखंड के सिरदिल पुर के आधे दर्जन से अधिक लोग हैदराबाद में लॉक डाउन के कारण बुरी तरह फंसे हुए हैं। लौक डाउन के शिकार पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्री शर्मा के अनुसार समस्तीपुर जिले के कुल 33 लोग हैदराबाद के लक्ष्मण राव लॉज नंबर 17,2,843, ए. मदाना पेट, में एक ही घर के अंदर बुरी तरह फंसे हुए हैं। जब तक पास में कुछ पैसा था किसी प्रकार गुजारा हुआ। अब पैसे के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। शरू में पडोस के लोगों द्वारा कुछ राहत उपलब्ध कराई गई थी।अब लौक डाउन के कारण कोई नहीं आते ।लौक डाउन के कारण किसी भी प्रकार की कोई सहायता उपलब्ध नहीं हो रही है। सभी पीडतिों द्वारा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद से त्राहिमाम संदेश भेजकर अति शीघ्र राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। समाचार प्रेषण तक गृह राज्य मंत्री को सूचना दिए जाने के दो दिन बाद भी अब तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है। बालक हत्याकांड के खिलाफ पांच के विरुद्ध प्राथमिकी समस्तीपुर/मोरवा-हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव में पांच वर्षीय बालक की हत्या के विरुद्ध परिजनों के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृत बालक के दादा दयानंद राय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 29 मार्च को गांव के ही आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद 31 मार्च की शाम से बालक घर से गायब था। बालक के मृत अवस्था में सात अप्रैल को पानी टंकी के निकट गड़े से बरामद की गई। दादा द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर स्थानीय अजय कुमार राय, नंदेश्वर राय, मुन्नी देवी, शिवदयाल राय एवं अनीश कुमार राय पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में सभी आरोपी घर से फरार बताए गए हैं।
लौक डाउन में मोरवा प्रखंड के डेढ दर्जन से अधिक लोग हैदराबाद में है फंसे