जिलाधिकारी की उपस्थिति में गेहूँ फसल के उत्पादन की क्राप कटिंग करायी गयी

प्रतापगढ* । तहसील रानीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भगेसरा में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की उपस्थित में गेहूँ फसल के उत्पादन की क्राप कटिंग करायी गयी। क्राप कटिंग भगेसरा ग्राम की कृषक अमरावती पत्नी विजय बहादुर के गाटा संख्या-677 में 10 मीटर त्रिकोण के उत्पादन के आधार की गयी जिसमें उत्पादन 15.690 किलोग्राम एवं द्वितीय क्राप कटिंग इसी ग्राम पंचायत के कृषकगदानन्द सुत रमई के 10 मीटर त्रिकोण के उत्पादन के आधार की गयी जिसमें उत्पादन 16.710 किलोग्राम प्राप्त हुआ। क्राप कटिंग हेतु खेतों का चयन रेण्डम के आधार किया जाता है। क्राप कटिंग के पश्चात् जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से लॉकडाउन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि इस दौरान आप लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सभी सुविधाये प्राप्त हो रही है कि नही तो बताया गया कि सभी सुविधाये मिल रही है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि क्वारंटाइन किये गये स्थलों पर व्यक्तियों खान-पान व अन्य व्यवस्थाओं का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। कम्युनिटी किचेन के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जाये, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये। तहसील स्थित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में पूर्ण रूपेण अंकित किया जाये और शिकायतों के निस्तारण के पश्चात् शिकायतकर्ता का फीडबैक भी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे।