रायपुर। देश में लॉकडाउन का छठा दिन है. लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार एक्शन में हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लॉकडाउन के दौरान तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को राजधानी रायपुर की सड़कों पर निकले. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. भूपेश बघेल ने सब्जी वि ताओं से बातचीत की. वह इंडोर और आउटडोर स्टेडियम भी गए. उन्होंने राशन और सब्जियों की स्थितियों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि घरों में रहना मुश्किल होता है, लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सीएम ने लोगों से अपील कि वे अपने घरों में रहे. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की दिक्कतें दूर करने का हर तरह का प्रयास कर रही है. बता दें कि दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस का असर भारत में भी बढ़ता जा रहा है. देश में इस वायरस के अबतक 1100 से अधिक मामले सामने आ चके हैं. लगातार बढ़ते मामले के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सुझाव दिए हैं. राहुल गांधी ने कोरोना केटेस्ट बढ़ाने को भी कहा है, क्योंकि अबतक देश में काफी कम टेस्ट हो पाए हैं. बता दें कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए करीब 100 से अधिक सरकारी लैब काम कर रही हैं, हालांकि अभी सभी सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं. अभी तक करीब 25 हजार टेस्ट देश में हो चुके हैं।
कोरोना लॉकडाउन : सीएम भपेश बघेल निकले रायपुर की सड़कों पर, लिया स्थिति का जायजा यजा