बरेली में मजदूरों पर केमिकल छिड़काव पर मायावती बोली, ऐसी क्रूरता व अमानीवयता निंदनीय

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे रोकने की मांग की है। बरेली में केमिकल छिड़कवाए जाने की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बेहतर होगा सरकार दो-चार विशेष ट्रेने चलाकर इनके घर पहुंचने की व्यवस्था करे। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लॉकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादतियों की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं। प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनाशक दवा का छिडकाव करके उन्हें दंडित करना क्रूरता व अमानीवयता है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। राज्य सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि बेहतर होता कि केंद्र सरकार राज्यों का बार्डर सील कर के हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाए दो-चार विशेष ट्रेनें चला कर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोडा आसान कर देती।