मास के अवैध कारोबारियों पर छापा, 

मोठ किले पर स्थित मीट-मुर्गा के अवैध कारोबारियों पर छापा 


झाँसी. मोठ के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार की संयुक्त टीम ने आज मोठ कस्बे के किले पर स्थित  मुर्गा मछली मीट की दुकानों पर अवैध रूप से बिक रहे मास को छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया .  कारोबारी पहले से ही सतर्क थे और दुकानें बंद करके संभवतः किसी छापे का ही आशंका कर रहे थे।


             


   मौके पर पहुंची टीम में उपजिलाधिकारी ने सभी को नियम कानून का हवाला देते हुए वैध पंजीकरण कराकर नियमानुसार कारोबार करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार ने नियमानुसार कारोबार करने के लिए आवश्यक जानकारी दी। वहां उपस्थित कुछ कारोबारी बोले कि उनके पास कारोबार करने के लिए दुकाने नहीं है, तब क्षेत्राधिकारी ने उन्हें चेताया की दुकानें लेकर वैध पंजीकरण करा के ही कारोबार करें अन्यथा अब उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


                खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार ने बताया कि बिना पंजीकरण कराए अवैध कारोबार करने वालों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, जिसमें 2 लाख रु तक के जुर्माने का प्राविधान है। अभी ही पिछले हफ्ते अमरा कस्बे  में सड़क किनारे कारोबार करने वाले ऐसे 6 कारोवारियों के विरुद्ध मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराया जा चुका है।